Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन में सुपरमार्केटों के बाहर लंबी - लंबी कतारें , सरकार ने एक निर्देश से लोगों में दहशत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन में सुपरमार्केटों के बाहर लंबी - लंबी कतारें , सरकार ने एक निर्देश से लोगों में दहशत

नई दिल्ली । चीनी सरकार की एक हिदायत के बाद वहां के शहरों में अफरातफरी मच गई है । आलम यह है कि चीन के कई शहरों में सुपरमार्केट के बाहर भारी भीड़ देखी जा रही है । ये लोग कतारों में लगकर अपनी जरूरतों का सामान खरीदने के लिए खड़े हुए हैं । लोग बौखलाए हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा खाने पीने का सामान के साथ अन्य जरूरतों का सामान खरीद रहे हैं । इसका असर यह पड़ रहा है कि कई स्टोरों का पूरा स्टॉक खत्म हो गया है । डिमांड और सप्लाई में असंतुलन बढ़ने से लोग और ज्यादा खबरा रहे हैं । यह सारी अफरातफरी सरकार के उस निर्देश के बाद सामने आई है , जिसमें सरकार ने कोरोना के सर्दियों में एक बार फिर से फैलने की आशंका जताई गई है । ऐसे में लोगों को जरूरत का सामान स्टॉक करने के लिए कहा गया है । 

 

कोरोना के नए मामलों से घबराया चीन

विदित हो कि पिछले दिनों कोरोना के नए मामले सामने आने से चीन सरकार घबरा गई है । सर्दियों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका के बीच लोगों से आवश्यक वस्तुओं को स्टॉक करने की सलाह दी गई है । इस सबके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई है । लोग ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदने में जुट गए हैं । सुपरमार्केट के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें नजर आ रही हैं । इतना ही नहीं लोग आपस में लड़ते भी नजर आ रहे हैं । 

 


डिमांड सप्लाई का बढ़ रहा अंतर

एकाएक लोगों की भारी भीड़ के चलते सुपरमार्केट में सामान की कमी हो गई है । सुपरमार्केटों को लगातार सामान देना कंपनियों के लिए भी भारी पड़ रहा है । चीन में आर्मी बिस्कुट और लंच मील ऑनलाइन सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले आइटम बन रहे हैं । अलीबाबा की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चावल, सोया सॉस, चिली सॉस की डिमांड काफी ज्यादा है, लेकिन लोगों को सभी सामान मिल नहीं पा रहा है । इतना ही नहीं स्थानीय विक्रेताओं का स्टॉक भी खाली हो रहा है। 

हाउसहोल्ड स्टॉकपाइल लिस्ट टॉप सर्च में 

इस हो हल्ले के बीच चीन में हाउसहोल्ड स्टॉकपाइल लिस्ट टॉप सर्च में बना हुआ है ।  दरअसल, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने 1 नवंबर को स्थानीय सरकारों को निर्देश दिया था कि लोगों को दैनिक जीवन और आपात स्थिति की जरूरतों को पूरा करने के लिए सब्जियों, तेल और चिकन सहित रोजमर्रा की जरूरी चीजों को स्टॉक करने के लिए प्रोत्साहित करें । 

लोगों में जंग की दहशत

सरकार के इन निर्देशों के बीच अब लोगों के बीच इस बात भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि कहीं चीन सरकार कोई जंग की तैयारी में तो नहीं है । कहीं कोरोना का डर दिखाकर तो लोगों को सामान स्टॉक करने के लिए प्रेरित नहीं किया जा रहा । वहीं, कुछ लोग इसे संभावित लॉकडाउन की नजर से भी देख रहे हैं । उनका मानना है कि कोरोना के सामने आए नए मामलों को देखते हुए सरकार सख्त कदम उठा सकती है और ये निर्देश उसी के तहत दिया गया है। 

सरकार बोली -निर्देश एहतियात के तौर पर

इस हंगामे के बीच सरकार ने भी एक बयान जारी किया है । सरकारी बयान में कहा गया है कि लोगों को इस निर्देश से घबराने की जरूरत नहीं है । ये निर्देश सिर्फ एहतियात के तौर पर दिए गए हैं । इससे इतर , सोशल मीडिया साइट वीबो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं । एक शख्स ने लिखा है, 'जब पिछले साल कोरोना अपने चरम पर था, तब भी सरकार की तरफ से आवश्यक वस्तुएं स्टॉक करने जैसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था । इस बार ऐसा क्यों कहा है , यह चिंता का विषय है ।  

Todays Beets: